| 21 जनवरी 2014 – आज का करेण्ट अफेयर्स कैप्स्यूल (by Ravindra Agnihotri | 
1) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल ही भारत में बैंकों के बोर्डों के कामकाज की समीक्षा करने के लिए एक आठ-सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति अन्य विषयों के अलावा बैंकों के स्वामित्व के ढांचे तथा वेतन ढांचे की समीक्षा भी करेगी। इस उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है? - पी.जे. नाइक – PJ Naik (पी.जे. नाइक एक्सिस बैंक के पूर्व अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chairman & CEO) हैं। यह समिति मुख्य रूप से बैंकों के बोर्ड के नियामक अनुपालन सम्बन्धी मुद्दों, बैंक बोर्ड की कार्यप्रणाली तथा जोखिम प्रबन्धन में भूमिका का विस्तृत आकलन व समीक्षा करेगी)
..............................
2) भारत में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत के पहले महिला बैंक - भारतीय महिला बैंक (BMB) ने बिना किसी गिरवी सुरक्षा (collateral) के महिलाओं को 1 करोड़ रुपए तक का ऋण प्रदान करने की घोषणा की है। बिना किसी गिरवी सुरक्षा के ऐसे ऋणों का जोखिम किस संस्था/संगठन द्वारा वहन किया जायेगा? - सूक्ष्म एवं लघु उद्यम क्रेडिट गारंटी निधि ट्रस्ट द्वारा - Credit Guarantee Fund Trust for Micro and Small Enterprises - CGTMSE (उल्लेखनीय है कि CGTMSE लघु अथवा पिद्दी उद्यमों के लिए 80% तक ऋण प्रदान करता है । इस ऋण गारंटी योजना के तहत लिए गए ॠण के एवज में प्रीमियम का भुगतान ऋण लेने वाले व्यक्ति अथवा आवेदक द्वारा किया जाता है। भारतीय महिला बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि 20,000 रुपए तक के ऋण के लिए किसी भी प्रकार की गिरवी सुरक्षा की जरूरत नहीं होगी)
..............................
3) 20 जनवरी 2014 को भारत सरकार ने किस समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा प्रदान करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी? - जैन समुदाय (केन्द्रीय कैबिनेट ने अपनी बैठक में इस विषय से सम्बन्धित प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। लगभग 50 लाख की संख्या वाले जैन समुदाय को यह दर्जा प्रदान करने के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक दिन पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत की थी। जैन समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा मिलने से इस समुदाय के लोगों को अल्पसंख्यकों के लिए आवंटित किए जाने वाली केन्द्रीय सहायता तथा छात्रवृत्ति में से हिस्सा मिल सकेगा। इसके अलावा वे अपने शिक्षण संस्थानों का प्रबंधन तथा प्रशासन भी देख सकेंगे। उल्लेखनीय है कि जैन समुदाय को वर्तमान में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में अल्पसंख्यक दर्जा पहले से प्राप्त है)
..............................
4) भारत की राष्ट्रीय एयरलाइन सेवा एयर इंडिया (Air India) को हाल ही में किस सुप्रसिद्ध वैश्विक एयरलाइन नेटवर्क ने अपने में शामिल होने का न्यौता दिया है? - स्टार एलायंस – Star Alliance (स्टार एलायंस की स्थापना 1997 में अंतर्राष्ट्रीय फ्रिक्वेन्ट ट्रेवलर्स (अधिक यात्रा करने वाले यात्रियों) की आवश्यकताओं को देखते हुए किया गया था। आज इस नेटवर्क से विश्व के 1,300 से अधिक एयरपोर्ट जुड़े हुए हैं तथा नेटवर्क से जुड़ी सदस्य एयरलाइनों द्वारा लगभग 4,700 विमानों का संचालन किया जाता है। स्टार एलायंस की अपने सदस्य एयरलाइन्स के माध्यम से विश्व के 195 से अधिक देशो में पहुँच है। दिसम्बर 2007 में एयर इंडिया को स्टार एयरलाइन्स में शामिल करने की घोषणा की गई थी। लेकिन अगस्त 2011 में एयरलाइन के सदस्यता वाले प्रार्थनापत्र को उसके द्वारा कुछ शर्तों को पूरा न किए जाने के चलते खारिज कर दिया गया था, जिन्हें मानने की बात एयर इंडिया ने 2007 के दौरान की थी)
..............................
5) 19 जनवरी 2014 को किस देश ने मलेशिया के विपक्षी नेता अनवर इब्राहीम को उनको कथित तौर पर एक पूर्व मामले में दोषी ठहराए जाने के चलते अपने देश में प्रवेश करने से प्रतिबन्धित कर दिया? - जापान (जापान के आव्रजन अधिकारियों ने 19 जनवरी को अनवर इब्राहीम को नरीता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में रोक कर उन्हें अगले ही जहाज से कुआलालम्पुर जाने का निर्देश दे दिया। इब्राहीम के अनुसार जापानी अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से उन्हें 1999 के एक मामले के लिए देश में प्रवेश करने से रोका है, जबकि यह मामला काफी पुराना है)
..............................
6) चीन की अर्थव्यवस्था ने वर्ष 2013 के दौरान 7.7% की वृद्धि दर हासिल की जोकि उसके हिसाब से काफी कम मानी जाती है। यह विकास दर किस साल के बाद की चीन की सबसे कम विकास दर है? - 1999 (उल्लेखनीय है कि यह विकास दर चीन की पिछले 14 साल की सबसे कम विकास दर है। इससे पहले उसकी सबसे कम विकास दर 7.6% थी जोकि 1999 के दौरान दर्ज की गई थी। पिछले दशक में चीन की विकास दर दो अंकों में रही थी तथा 2010 में इसने अंतर्राष्ट्रीय मंदी को धता बताते हुए इस साल में 10.4 की विकास दर दर्ज की थी। इसका कारण चीन की सरकार द्वारा 586 अरब डालर का भारी-भरकम विकास पैकेज उपलब्ध कराना था। लेकिन अब यह कम होती विकास दर चीन द्वारा अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में झेली जा रही चुनौतियों और इसका सामना करने की उसकी तैयारियों को प्रकाश में ले आई है)
..............................
7) उस इस्लामिक आतंकी समूह का क्या नाम है जिसने दिसम्बर 2013 के दौरान रूस के दक्षिणी शहर वोल्गोग्राड (Volgograd) में हुए दोहरे बम विस्फोट की घटना की जिम्मेदारी ली है जिसमें 34 लोग मारे गए थे? - विलायत दागेस्तान - Vilayat Dagestan (यह इस्लामिक आतंकी संगठन रूस के उत्तरी काकेशस क्षेत्र से सम्बद्ध है। संगठन द्वारा वोल्गाग्राड में किए गए दोहरे धमाके से फरवरी 2014 के दौरान रूस के सोची (Sochi) में आयोजित होने वाले शीतकालीन ऑलम्पिक खेलों की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं पेश कर दी थीं। इस आतंकी संगठन ने इस खेलों के आयोजन को भी निशाना बनाने की धमकी दी है)
..............................
 
No comments:
Post a Comment